फतेहपुर : मिर्च के भाव को लेकर किसानों का मंडी समिति में हंगामा

फतेहपुर। आढतियों के सिन्डीकेट एवं मंडी सचिव की मिलीभगत के चलते मिर्च किसानों ने मण्डी समिति परिसर में जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने समझा बुझाकर किसानों को शांत कराया।

किसानों का आरोप है कि जहानाबाद नवीन मंडी समिति परिसर में आढ़तियों के सिन्डीकेट एवं सचिव की ख़ामोशी के चलते हम लोगों की मिर्च की तौल करा ली जाती है लेकिन भाव अपनी मनमर्जी के अनुसार औने पौने रेट लगाकर दूसरे दिन भुगतान किया जाता है जिसकी शिकायत कई बार मिर्च किसानों द्वारा मंडी सचिव से की गई लेकिन कोई हल नहीं निकला।

आढ़तियों की मनमानी एवं सचिव की ख़ामोशी से नाराज होकर बुधवार को मंडी समिति मिर्च बेचने आए कृषक रमेश सचान, अमित निषाद, हिमांशु सिंह, संतोष कुमार, दीपक साहू, अमर वर्मा, राम बिलास सहित आदि ने मंडी परिसर में जमकर हंगामा किया और कहा कि हम लोग अपनी मिर्च नहीं बेचेंगे। जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी बिन्दकी अनिल यादव के निर्देश पर नायब तहसीलदार अमरेन्द्र कुमार में मंडी समिति पहुंचकर किसानो की समस्या सुनी तथा मंडी सचिव आशीष कुमार से भी जानकारी लेते हुए किसानों को आश्वासन दिया कि भाव के साथ, आढ़तियों द्वारा किसानों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा तब कहीं जाकर किसान शांत हुए। इस दौरान मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें