भास्कर ब्यूरो
खागा/फतेहपुर । हथगांव थाना क्षेत्र के गोहटीपर मजरे कसरांव गाँव मे सोमवार दोपहर बुड्ढा मौर्य के गेहूँ के खेत मे अचानक आग लग गई। हवा तेज चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। खेत मे लगी आग को देखकर ग्रामीण खेतों की ओर दौड़े जिन्होंने लगभग चार घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया लेकिन ग्रामीण जब तक आग बुझाने में कामयाब होते किसान बुड्ढा की लगभग छः बीघा, पुरुषोत्तम की दो बीघा, उमाशंकर की तीन बीघा कल्लन खान की लगभग डेढ़ बीघा बुदानी की डेढ़ बीघा व बिहारी पुत्र बंशी लाल की तीन बीघे खड़ी गेहूँ की फसल जलकर स्वाहा हो गई।
12 बीघे गेहूँ की खड़ी फसल जलकर स्वाहा
ग्रामीणों ने आगजनी की सूचना तहसील प्रशासन को दी। सूचना पाकर पहुँचे राजस्वकर्मियों ने घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया। जबकि ग्रामीणों द्वारा आगजनी की त्वरित सूचना देने के लगभग पाँच घण्टे बाद भी दमकल की गाड़ी व स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची।
वहीं जिससे स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग के कर्मियों के प्रति ग्रामीणों में अच्छी खासी नाराजगी भी देखने को मिली। मामले के बावत एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी ने कहा कि राजस्व टीम को भेजकर नुकसान का आँकलन कराया गया है। पीड़ित किसानों को हरसम्भव सरकारी सहायता दिलाई जाएगी।