भास्कर ब्यूरो
खागा/फतेहपुर। शनिवार देर शाम सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के घोष गांव निवासी अंगद सिंह के घर मे अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना के वक्त भुक्तभोगी स्वजनों समेत खेतों की ओर गया था। घर के अन्दर से उठ रही आग की लपटों को देखर पड़ोसियों ने घर के अन्दर से आग की लपटें उठने की सूचना भुक्तभोगी को दी।
आग की घटना सूचना पर वह भागकर घर पहुँचा। जिसने पड़ोसियों की मदद से पहले तो स्वयं आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने और भी विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने आगजनी की सूचना स्थानीय पुलिस समेत फायर विभाग को दी।
बता दे कि सूचना पाकर स्थानीय थाना प्रभारी मय हमराहियों के आनन फानन घटना स्थल पर पहुंच गये लेकिन आग लगने के तुरन्त बाद घटना की सूचना देने के बाद भी दमकल विभाग की गाड़ी लगभग डेढ़ घण्टे देर से पहुँची। दमकल कर्मियों को आग में काबू पाने के लिए लगभग दो घण्टे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक घर के अंदर रखा पूरा गृहस्थी का सामान अनाज समेत कीमती कपड़े व हजारों की नगदी जलकर स्वाहा हो गई।
आग लगने का नही चल सका पता
आगजनी का कोई सही कारण खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने आगजनी की घटना के पीछे की असली वजह चूल्हे की आग से उठी चिंगारी निकलना बताया है। जबकी पुलिस ने घटना की जांच के पहले कुछ भी बोलने से साफ इंकार किया है। वहीं आगजनी की घटना की सूचना पाकर राजस्वकर्मी ने भी मौके पर पहुँच नुकसान का आंकलन किया। मामले के बावत सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। भुक्तभोगी ने किसी प्रकार की कोई आशंका जाहिर नहीं की है। जांच के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।