फतेहपुर: पुल की मांग को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन, पहुंचे राकेश टिकैत

  • अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान

बहुआ, फतेहपुर । रिन्द नदी में रामपुर और कुन्हू का डेरा के बीच पुल की मांग को लेकर भाकियू टिकैत गुट के किसानों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। खुरमानगर में चल रहे प्रदर्शन में किसानों के बीच पहुंचे राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जब तक कुन्हू का डेरा गांव में पुल नहीं बन जाता तब तक किसानों का आंदोलन चलता रहेगा।

बता दें कि रिन्द नदी के कुन्हू के डेरा गांव से पुल बनाए जाने की मांग क्षेत्र के लोग और भाकियू के किसान लंबे समय से कर रहे हैं। लेकिन यह पुल जाफरगंज के रणमस्तपुर से नरैचा गांव के बीच रिन्द नदी में प्रस्तावित हो जाने से क्षेत्र के लोगों और किसानों में उबाल आ गया है। किसानो के आंदोलन के चलते प्रस्तावित पुल का काम रोक दिया गया था।

इस पुल के बनने से सिर्फ दो गांवों को ही फायदा होना था। किसानो का आरोप है कि रिंद नदी में पहले से प्रस्तावित कुंहू का डेरा गांव और रामपुर के बीच पुल की सबसे ज्यादा जरूरत है। इससे सैकड़ो गांवों के लोगों को फायदा होगा। किसानो का धरना प्रदर्शन करीब दो वर्षों से समय समय पर कई बार हो चुका है जिससे अब रिंद नदी में प्रस्तावित रणमस्तपुर और नरैचा के बीच प्रस्तावित पुल पर रोक लगा दी गई है।

और पुराने प्रस्तावित पुल कुन्हूं का डेरा और रामपुर के बीच रिन्द नदी में बनने वाले पुल का दोबारा प्रस्ताव हो चुका है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने धरना स्थल में आकर मामले को धार दे दी। इस मौके पर भाकिय के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष अशोक उत्तम पटेल, सपा नेता दयालु गुप्ता, कंचन सिंह, रामसहाय पटेल, संदीप यादव सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन