फतेहपुर : नहर में पानी देने की मांग को लेकर किसानों ने निकाली “जनचेतना पदयात्रा”

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद/फतेहपुर । तीन दशकों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी रजबहे में पानी न आने से परेशान किसानों ने जनचेतना पदयात्रा निकालकर नहरों में पानी देने की मांग की। नहर में पानी की मांग को लेकर रविवार को नहर कोठी कोड़ा से सामूहिक राष्ट्रगान के बाद संगठन के संस्थापक स्वर्गीय लाल बहादुर के पिता देवनारायण ने झंडी दिखाकर दर्जनों किसानों के साथ पदयात्रा प्रारंभ की। नहरों में पानी लाओ खेत खेती जीवन बचाओ , किसान मजदूर युवा शक्ति संगठन जिंदाबाद आदि जोरदार गगनभेदी नारों के साथ पदयात्रा ग्राम गोकुलपुर, मिर्जापुर होते हुए मंगलपुर टकौली पहुंची जहां ग्राम प्रधान राजू सचान द्वारा अपने सैकड़ों समर्थकों संग पदयात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।

तीन दशक से नहीं आया रजबहे में पानी

इसी प्रकार पदयात्रा का कलाना, लहुरी सराय , मेढापाटी, कुंदेरामपुर बिरनई, बेहटी, अमौली मदरी के किसानों ने भी किसानों की लड़ाई लड़ रहे संगठन से जुड़े लोगों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।तत्पश्चात पदयात्रा सठिगवां के शहीद स्थल स्मारक पर रोकी गई जहां शहीद सैनिक विजय पाण्डे के पिता राजू पांडे द्वारा पद यात्रियों का गर्मजोशी के साथ अभिभादन किया गया। पदयात्रा का नेतृत्व संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज उत्तम ने किया।

उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि नहर में पानी लाने का वादा कर जीते परन्तु जीतने के बाद इस ओर से विमुख हो गये। मजबूर होकर अब जन आंदोलन कर पानी लाने को पदयात्रा शुरू की गयी है। इस लड़ाई में प्रमुख रूप से जिला प्रवक्ता रामकिशोर वर्मा, उपाध्यक्ष अंशुल, राकेश, ज्ञानेंद्र सचिव, संदीप दाऊजी महासचिव अमित वर्मा महामंत्री, अतुल सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक