फतेहपुर : बर्बाद फसलों से परेशान किसानों ने की मुआवजे की मांग

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जहानाबाद ओलावृष्टि बारिश व तूफान से फसलों की हुई तबाही की क्षति के लिए किसान मजदूर युवा शक्ति ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर क्षति का आकलन करवाकर तत्काल क्षतिपूर्ति कराये जाने की मांग की है। किसान मजदूर युवा शक्ति के प्रवक्ता रामकिशोर वर्मा ने बताया है कि भेजे गए पत्र में कहा गया है कि ओलावृष्टि ने 60 से लेकर 80 फ़ीसदी तक फसलों को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया है।

किसानों की बड़ी आर्थिक क्षति हुई है फसलों की बहुत बर्बादी हुई है। साल भर आवारा पशु फसलों को तबाह करते हैं। जो बचा कुचा था वह ओलावृष्टि ने तबाह कर दिया है। इन परिस्थितियों में किसानों की कमर टूट गई है। जिला प्रशासन से किसानों ने गुहार लगाई है कि वह क्षतिपूर्ति का आकलन करने के लिए टीम गठित करें और किसानों को तत्काल मुआवजे का भुगतान करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें