फतेहपुर : छह माह से 15 वर्षीय बेटी की बरामदगी के लिए थाने के चक्कर काट रहा पिता

भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर ।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रहिमालनपुर मजरे जमरांवा का रहने वाला एक पिता न्याय की आस में दर-दर भटक रहा है अधिकारियों के चक्कर काटते काटते लगभग उसको छह महीने बीत चुके हैं मगर खाकी के मुलाजिमों का दिल अभी तक नहीं पसीजा।बेटी के पिता ने बेटी को अगवा करने वालों को नामजद भी किया है फिर भी पुलिस आरोपियों को पकड़कर सख्ती नही दिखा रही।

अपराधी पर पुलिस की छत्रछाया, बेटी के साथ अनहोनी की आशंका

बताते हैं कि 15 वर्ष की बेटी को अगवा करने वाला क्षेत्र का अराजक तत्व है उसके खिलाफ हुसैनगंज थाने में कई अभियोग पंजीकृत है। बता दें कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रहिमालनपुर गांव का रहने वाला राकेश यादव पुत्र राजन यादव लगभग छह माह से पुलिस की सभी चौखटो पर भटक चुका है मगर न्याय की आस में उसकी एड़ियांघिस गई लेकिन न्याय के बजाय उसे सिर्फ पुलिस से रुसवाई ही मिली है।

राकेश यादव ने एसपी को पुनः प्रार्थना पत्र देकर बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है। उसे अंदेशा है कि उसकी बेटी की हत्या हो चुकी है और क्षेत्रीय अराजक तत्व खुलेआम घूमकर देख लेने की धमकी दे रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी नेहा 21 सितंबर को घर से स्कूल के लिए निकली थी। वह एएस इंटर कॉलेज मुस्तफापुुर में कक्षा 12 की छात्रा थी। 21 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से वह अचानक गायब हो गई।

खोजबीन के दौरान पता चला कि लालीपुर गांव का रहने वाला मिथुन सोनकर व एक अन्य उसे मोटरसाइकिल में बैठाकर कहीं ले गए हैं। प्रार्थी ने बताया कि मिथुन एक शातिर अपराधी है वह उसकी नाबालिक 15 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर ले गया है उसके साथ किसी घटना को अंजाम दे सकता है। इस बाबत पुलिस में सूचना किया था जिस पर 363, 366 की धाराओं में मुकदमा छह माह पूर्व पंजीकृत हो गया था मगर आज तक पुलिस ने उसकी नाबालिग पुत्री को ढूंढने की जहमत नहीं उठाई, जबकि प्रार्थी की पुत्री को ले जाने वाला अभियुक्त लगातार मुकदमे में सुलह करने की धमकी दे रहा है।

छह माह का समय व्यतीत हो जाने के बावजूद अभियुक्तों के खिलाफ हुसैनगंज पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिसकी वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद है। पीड़ित ने राजेश सिंह से गुहार लगाई कि उसकी बेटी को बरामद कर उसके सुपुर्द किया जाए। उसकी नाबालिग पुत्री का कोई अता पता नहीं चल रहा है उसे अंदेशा है की मुलजिम उसकी बेटी के साथ गलत काम करके घटना को भी अंजाम दे सकते हैं।

शहर से गायब हुई बेटी, पुलिस ढूढ़ने में नाकाम

शहर क्षेत्र के ताम्बेश्वर पुरवा निवासी भानू प्रताप झब्बू ने बताया कि उसकी बेटी काजल 22 मार्च की सुबह चार बजे से गायब है वह घर से तीन लाख रुपये भी ले गई है। काजल एक लड़की गीता जिसे सहेली बताती थी उसी से बात करती थी। बेटी के पिता ने चौकी इंचार्ज आबूनगर से अपनी ब्यथा भी बताई मगर एसआई विकास सिंह उसे कागजो में दर्जकर भूल गए। प्रार्थी ने बताया कि उसे डर है कि रुपयों की वजह से बेटी के साथ कोई घटना न हो जाये। पीड़ित ने बेटी के खोजने की एसपी से गुहार लगाई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें