दैनिक भास्कर ब्यूरो
बहुआ/फतेहपुर । बहुआ कस्बे मे आयकर विभाग कर्मियों के आने की सूचना मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया है आयकर विभाग के आने की अफवाह से दुकानदारों में खौफ देखा गया। कस्बे की सभी दुकानो का शटर धड़ाधड़ गिरने लगी। मार्केट बंद होने से एक बार फिर लॉकडाउन जैसा माहौल नजर आया।
बता दें कि वाणिज्य आयकर विभाग की टीम के बहुआ कस्बे में आने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। जिस पर व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। टीम के खौफ से दुकानदार अपने दुकानों के शटर गिरा कर सड़क पर टहलने लगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी व आयकर के अधिकारियों ने कस्बे में दो दुकानों पर पूछताछ कर लेन देन का ब्यौरा लिया।
व्यापारी सड़कों पर निकलकर अधिकारियों की टोह लेते रहे। टीम के जाने के बाद भी देर शाम तक पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। वही दूसरी ओर नगर में आए ग्राहकों को समान न मिलने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कस्बे में गुमटी व रेहड़ियों के अलावा ज्यादातर प्रतिष्ठानों में ताले लटकने पूरे दिन बन्दी जैसा माहौल देखने को मिला।