दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
फ़तेहपुर । शासन व प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी जिले में पेड़ों की अवैध कटान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लकड़ी माफिया विभागीय जिम्मेदारों व पुलिस की शह पर सरेआम बेरोक टोक निडरता पूर्वक छूट के नाम पर हरे पेड़ो की गर्दनों में इलेक्ट्रॉनिक मशीनें चला उन्हें धराशाई कर शासन के पर्यावरण व वृक्षो के संरक्षण अभियान को खुलेआम धता बता रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला बकेवर थाना क्षेत्र के कृष्णापुर मजरे अकराबाद का प्रकाश में आया है जहां लकड़ी माफियाओं ने 150 पेड़ों को धरासाई कर दिया। ग्रामीणों ने जब एसडीएम को इसकी सूचना दी तो एसडीएम ने लेखपाल को मौके की जांच करने भेजा। जहां लेखपाल कुलदीप को मौके पर लगभग 150 हरे पेड़ कटे मिले। जिसने रिपोर्ट बिंदकी एसडीएम को देने की बात कही है।
कवरेज करने गए पत्रकार से झीना झपटी –
बकेवर थाने के कृष्णापुर मजरे अकराबाद में ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर अवैध लकड़ी कटान की खबर कवरेज गये एक दैनिक अखबार के पत्रकार कुलदीप तिवारी के साथ लकड़ी माफिया ने न सिर्फ छीना झपटी की बल्कि धक्का मुक्की कर जेब मे रखी हुई नगदी छीन लिया। जिसके विरोध करने पर जानमाल की धमकी भी दी। पीड़ित पत्रकार ने लकड़ी ठेकेदार छोटा उर्फ हरिशंकर तिवारी निवासी सौंह मजरे महरहा के खिलाफ बकेवर पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर मारपीट गाली गलौज जानमाल की धमकी देने समेत छीना झपटी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित पत्रकार की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार –
इस बाबत बिन्दकी एसडीएम अनिल कुमार ने जांच कराने के बाद आरोपित लकड़ी ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही है।
इस बाबत डीएफओ ने कहा अगर अवैध कटान हुई है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।
इस बाबत बिंदकी रेन्जर बसंत सिंह ने कहा कि 25, 25 पेड़ो की अनुमति की गई है अगर ज्यादा कटे हैं तो मुकदमा लिखवाया जाएगा ।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X