दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । खागा कोतवाली पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौशले इस कदर बुलंद हैं कि वह आये दिन नगर क्षेत्र में किसी न किसी चोरी की छोटी बड़ी वारदात को अंजाम देते रहते हैं। बीती रात कोतवाली व नगर क्षेत्र के किशनपुर रोड स्थित ऐराया विकास खण्ड कार्यालय परिसर में स्थित पँचायत उद्योग भवन कार्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने कीमती उपकरणों समेत दस्तावेज पार कर दिये। सुबह कार्यालय खोलने पहुंचा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, कार्यालय के टूटे पड़े ताले व ऑफिस में रखे उपकरणों व दस्तावेजों को गायब देखकर सन्न रह गया। जिसने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पाकर पहुंचे कार्यालय में बतौर ब्यवस्थापक तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी विपिन कुमार तिवारी ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर चोरों के बावत आवश्यक साक्ष्य खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन पुलिस के हाथ ऐसे कोई अहम सुराग नहीं लगे जिससे पुलिस चोरों तक आसानी से पहुंच सके। इस दौरान पुलिस टीम ने ब्लॉक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला। पुलिस ने विपिन कुमार तिवारी की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज घटना की जांच पड़ताल व चोरों की सुरागरशी में जुट गई है। पुलिस की शंका की सुई ब्लॉक परिसर के बाहर रखी एक पान की गुमटी संचालक व उसके दोस्तों के इर्द गिर्द भी घूम रही है।
क्यों कि इलाकाई लोगो की माने तो उक्त गुमटी संचालक लम्बे समय से न सिर्फ नशा कारोबार अवैध शराब व गाँजा बिक्री में संलिप्त है। बल्कि अपनी आय को बढ़ाने के लिए वह इलाकाई युवाओं को नशा खोरी के लिए उधारी में मादक पदार्थ भी उपलब्ध कराता है। जिसके धूमनगंज मुहल्ले स्थित निजी मकान से पुलिस ने विगत कुछ माह पूर्व नकली विदेशी शराब का जखीरा बरामद किया था बल्कि शराब की बिक्री करते हुए रँगे हाथ एक महिला अभियुक्ता को भी गिरफ्तार किया था।