भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । शासन के सख्त निर्देशों के बावजूद भी जिले की खदानों में अवैध खनन व अवैध परिवहन का खेल बदस्तूर जारी है। अवैध खनन को रोकने के लिए शासन ने खदानों में भले ही सीसीटीवी कैमरे 360 डिग्री में लगा रखे हो मगर खनन माफिया उसका भी कोई न कोई रास्ता निकाल लेते हैं तभी तो पखवारे भर पूर्व खनिज अधिकारी राजेश कुमार ने ललौली थाना क्षेत्र में संचालित मोरंग खदान कम्पोजिट टू में छापा मारकर 697 घनमीटर अवैध खनन पकड़ा था। जिस पर पट्टा चला रही फर्म प्रज्ञासन के खिलाफ लगभग साढ़े छह लाख की नोटिस जारी की थी जिसका जुर्माना पट्टा संचालक ने अभी तक नहीं जमा कराया है।
अढ़ावल खण्ड एक मे 2600 घनमीटर अवैध खनन बरामद
बावजूद इसके खदान संचालित हो रही है। उसी समय खनन अधिकारी को अढ़ावल में संचालित चार खदानों में जलधारा में खनन करने के भी सबूत मिले थे इस मामले में भी सभी को खनिज विभाग से पांच पांच लाख की नोटिस जारी हुई थी। इस जुर्माने को भी किसी भी पट्टा संचालक ने नहीं जमा कराया।
सख्त कार्यवाही ना होने से खदान संचालक बेखौफ हैं वह खदानों में मनमाने तरीके से लंबी बूम की मशीनों से जलधारा में उतर कर अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। अढ़ावल खंड एक में तो अराजकता की हदें पार कर दी गई हैं वहां का संचालक जलधारा में मशीने उतार कर अवैध खनन को अंजाम तो दे ही रहा है साथ ही बगल में स्थित अढ़ावल खंड टू में भी अवैध खनन को अंजाम दे रहा है।
क्षेत्र से हटकर पट्टाधारक खण्ड दो में कर रहा था हाथ साफ
जिसका जीपीएस वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जीपीएस वीडियो पर संज्ञान लेकर खनिज अधिकारी ने जांच कर कार्यवाही की बात कही थी। बुधवार को खनिज अधिकारी राजेश कुमार ने अढ़ावल खंड एक में पहुंच कर जांच पड़ताल की। खनिज टीम के पहुंचने से खदान कर्मियों में हड़कंप मच गया।
टीम के खदान में पहुंचने से पूर्व ही खदान कर्मियों ने सभी हैवी मशीनों को समीप में बनी खाई में छुपा दिया था। खनिज टीम ने खदान में घूम घूम कर जांच की। जांच के दौरान टीम ने भारी मात्रा में अवैध खनन पाया। टीम को जांच में जलधारा से खनन करने के भी पर्याप्त साक्ष्य मिले।
बोले खनन अधिकारी राजेश कुमार
खनन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अढ़ावल खंड एक में अवैध खनन की शिकायत मिली थी मौके पर पहुंचकर जांच की थी। जांच के दौरान जलधारा में छेड़छाड़ करने के साक्ष्य मिले हैं।
खनन माफिया ने जलधारा को भी नहीं बख्सा
जबकि अढ़ावल खंड एक से हटकर पट्टेधारक ने अढ़ावल खंड दो में जाकर अवैध खनन किया है। पैमाइश के दौरान लगभग 2600 घनमीटर का अवैध खनन पाया गया है। जिसमे पट्टे धारक फर्म अनंता दृष्टि के खिलाफ नोटिस जारी कर ठोस कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि जलधारा में अवैध तरीके से खनन के मामले में पांच लाख का जुर्माना लगाया जाएगा जबकि अवैध खनन के मामले में 23 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा।