
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । जहानाबाद दहेज की मांग पूरी न किये जाने पर ससुरालियों द्वारा मारपीट कर प्रताडित किये जाने का आरोप लगाते हुए विवाहिता की मां द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने पति, सास, ससुर, देवर सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बीते सोमवार को थाना जहानाबाद के अंतर्गत जहांगीराबाद निवासी तेजपाल की पत्नी संगीता ने अपने मकान के बरामदे की छत में लगे हुक से रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। बीते बुधवार को थाना जाफरगंज के अंतर्गत बाबादीन का डेरा मजरे भरतपुर निवासिनी मृतिका संगीता की मां फूल कली पत्नी स्वर्गीय राम बहादुर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मेरी पुत्री का विवाह 7 मार्च 2018 को थाना जहानाबाद के अंतर्गत जहांगीराबाद निवासी तेजपाल पुत्र मुन्ना लाल निषाद के साथ हुआ था।
विवाह के बाद से ससुराली जन तीन लाख रुपए की अतिरिक्त मांग कर रहे थे। रूपयों की मांग ना पूरी करने पर मेरी पुत्री को मारते पीटते तथा प्रताड़ित करते थे और मारपीट कर फांसी के फंदे पर टांग दिया। पुलिस ने मां की तहरीर पर पति तेजपाल, ससुर मुन्ना लाल निषाद, सास कमला देवी, देवर नरेंद्र, ननंद स्वाति देवी, निवासी जहांगीराबाद तथा थाना चांदपुर के अंतर्गत भरसा केवटरा निवासी ननंद सावित्री पत्नी संतराम, कीर्ति पत्नी धर्मेंद्र निषाद, लल्लू उर्फ संतराम के खिलाफ धारा 498 ए ,304 बी व 3/4 डी पी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है।