दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । थरियांव हॉट शाखा में हजारों कुंतल फर्जी किसानों के नाम धान खरीद की गई थी। इस मामले को दैनिक भास्कर ने सर्वप्रथम उजागर किया था जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेकर डीएम श्रुति ने जांच बैठाई थी। केंद्र प्रभारी, मिल मालिक ने दलालों के साथ मिलकर पूरा भ्रष्टाचार का खेल खेला था इसमे डिप्टी आरएमओ की भी भूमिका थी लेकिन डिप्टी आरएमओ को जांच टीम में शामिल कर उसे बचा लिया गया जबकि 26 फर्जी किसानों सहित केंद्र प्रभारी अरुणा सिंह, दलालों व तहसील के दो कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
आपको बता दें थरियांव क्रय केंद्र शुरुआती दौर से विवादों में रहा है वहां केंद्र प्रभारी की मनमानी की शिकायतें लगातार सामने आती रही। केंद्र प्रभारी के खिलाफ किसान यूनियन ने भी क्रय केंद्र में ही धरना दिया था लेकिन डिप्टी आरएमओ संजय श्रीवास्तव व उच्च अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नही लिया। हर बार जांच कर प्रभारी को क्लीन चिट दे दी। उन्होंने प्रभारी को न ही हटाया और ना ही उन पर कार्यवाही की जिससे करोड़ों का भ्रष्टाचार होता रहा।
क्रय केंद्र में फर्जी किसानों के नाम पर हुई थी खरीद
अब मामला लगातार मीडिया में सुर्खियां बनने के बाद डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने जांच कमेटी बनाई थी जांच कमेटी में तहसीलदार रविशंकर यादव, नायब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेई, नायब तहसीलदार अरविंद, डिप्टी आरएमओ संजय श्रीवास्तव को शामिल किया गया था। तहसीलदार की जांच के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ डिप्टी आरएमओ की तहरीर पर एफआईआर थरियांव थाने में दर्ज कराई गई है जिसमें 26 फर्जी किसानों/आवेदको आकाश पुत्र मूलचंद्र जीटी रोड थरियांव, अमित कुमार पुत्र महादेव प्रसाद, गीता देवी पत्नी राकेश कुमार थरियांव, हृदय राम पुत्र जगरूप बहरामपुर, जंग बहादुर पुत्र जगरूप बहरामपुर।
मोहित कुमार पुत्र फूलचंद्र, मूल चंद्र पुत्र रामकिशोर, निशा देवी पत्नी अरविंद कुमार भरतपुर मजरे रामपुर, नितुल कुमार पुत्र मानसिंह, रामबरन पुत्र रजोला, राणा सिंह पुत्र रामपाल सिंह कसरांव खागा, शिवदास पुत्र रघुराज बरगदियापुर, सुखराज पुत्र छेदीलाल बरगदिया का पुरवा, विनोद पुत्र जियालाल, कमल सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह, माया देवी पत्नी शिव प्रसाद मौर्य रामपुर थरियांव, फुल कुमारी पत्नी राम बाबू, राकेश चंद्र पुत्र अमरनाथ चौरसिया, राम लखन पुत्र मन्ना, रामाश्रय पुत्र सुखलाल, रामबाबू पुत्र रामचरण, रामप्रसाद पुत्र पित्तन, रवि कुमार पुत्र अशोक कुमार, पेरी चकटेनी खागा।
संजीव सिंह पुत्र भगवत प्रसाद सिंह, गुलफाम पुत्र मोहम्मद सलीम रामपुर थरियांव, मोहम्मद फारुख पुत्र मोहम्मद नईम रामपुर सहित विपणन निरीक्षक/केंद्र प्रभारी अरुणा सिंह व उनके सहायक अभय प्रताप सिंह उर्फ मोनू पुत्र छेद्दू सिंह, गोविंद सिंह उर्फ राजन पुत्र शिव प्रताप सिंह, राजन पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम रामपुर थरियांव तथा महेश सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी चक रसूलाबाद सहित योगेंद्र कुमार पुत्र राधेश्याम ऑपरेटर सदर तहसील, राम उर्फ अखिलेश श्रीवास्तव पुत्र अनिल कुमार श्रीवास्तव कंप्यूटर ऑपरेटर एनएचआई तहसील सदर को प्रथमदृष्टया पूरे मामले में दोषी पाया गया है। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजय श्रीवास्तव की तहरीर पर इन सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत कराई गई है।