
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । हसवा विकास खण्ड के थरियांव विपणन शाखा में विपणन अधिकारी अरूणा सिंह पर फर्जी धान खरीद में दोषी पाए जाने पर अभियोग पंजीकृत है जिसके बाद से एमआई लापता हैं। हालांकि विभागीय अधिकारियों द्वारा अभी तक उनके निलंबन की कार्रवाई नही की जा सकी है। सोमवार को विपणन शाखा में विपणन अधिकारी अरूणा सिंह के पति राजेश सिंह कोटेदारों का राशन वितरण कर रहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से प्रसारित हो रहा है जिसमें वह विभागीय दस्तावेज में हस्ताक्षर व मोहर लगाते नजर आ रहे है।
फर्जी धान खरीद मामले में आरोपी हैं थरियांव विपणन अधिकारी अरूणा सिंह
एक विभागीय अधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि वितरण का अधिकार विपणन और सहायक अधिकारी को ही होता है अन्य किसी को वितरण अधिकारी नामित करने के लिए उच्चाधिकारियों से पावर ऑफ अटॉर्नी लेनी पड़ती है।दरअसल सहायक विपणन अधिकारी जमुना सिंह के रिटायर्ड होने के बाद से अभी तक किसी अधिकारी का चयन नही किया गया है जिसके चलते वितरण में अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक विपणन अधिकारी अरूणा सिंह निलंबन की कार्रवाई से बचने के लिए जुगत जोड़ में लगी हुई हैं और उनके पति सरकारी काम मे लगे हैं। इस बाबत एसडीएम अवधेश निगम ने कहा वीडीयो संज्ञान में नहीं है किसी प्राईवेट ब्यक्ति द्वारा सरकारी दस्तावेजों में साइन करने का मामला गम्भीर है जांचकर कार्रवाई की जाएगी।