फतेहपुर : खलिहान की जमीन में निर्माण कार्य पर एफआईआर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । विजयीपुर विकासखण्ड के सिटकिहापर मजरे सिलमी गांव मे खलिहान की जमीन पर निर्माण कर रहे एक व्यक्ति के विरुद्ध लेखपाल ने लोक संपत्ति अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। बता दें कि क्षेत्र के सिलमी गढ़वा गांव के लेखपाल किशोरीलाल ने रविवार शाम किशनपुर थाना में तहरीर देकर बताया कि सिटकिहापर गांव के दबंग प्रवृत्ति का सूरज पटेल खलिहान की जमीन में जबरन अवैध निर्माण कर रहा है मना करने के बावजूद निर्माण नहीं रोक रहा है जिसके बाद लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने राहुल के विरुद्ध लोक संपत्ति अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

वहीं राहुल और राहुल की मां सुगंध देवी की माने तो प्रधान और लेखपाल ने साठगांठ कर फर्जी तरीके से मुकदमा कराया है हमारा पुश्तैनी मकान बना है मकान के ऊपर निर्माण कर रहे हैं। इस बाबत विजयीपुर चौकी प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट