दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । जिले में आवंटित मोरंग खदानो में अवैध खनन और परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा, कई स्थानो पर तो बिना पट्टा आवंटित कराये ही अवैध खनन व परिवहन को अंजाम दिया जा रहा है। दैनिक भास्कर ने गुरवल सहित जिले की कई खदानो से हो रहे अवैध परिवहन व खनन को प्रमुखता से उजागर किया था। जिसको संज्ञान में लेकर खनिज अधिकारी राज रंजन ने सख्ती दिखाई है। खनिज टीम ने तीन दिन में ताबड़तोड़ निरीक्षण कर अवैध खनन के मामले में गुरुवार देर शाम एफआईआर दर्ज कराते हुए खदानो पर भारी जुर्माना लगाया है।
गुरवल खदान की जांच में मिला 725 घनमीटर अवैध खनन
आपको बता दें कि दैनिक भास्कर अखबार में “गाजीपुर व गुरवल खदान में तार तार हो रहे एनजीटी के नियम” शीर्षक से एक खबर प्रकाशित की थी जिसकी जांच के दौरान खनिज अधिकारी को गुरवल खदान में पट्टा क्षेत्र से हटकर अवैध खनन मिला। नाप के दौरान अवैध खनन की मात्रा 725 घनमीटर पाई गई। जिस पर खनिज अधिकारी ने पट्टेधारक फर्म मेसर्स अम्बे ग्रेनाइट महोबा पर लगभग आठ लाख का जुर्माना लगाया है। वहीं खागा तहसील क्षेत्र के कोट गांव में बिना पट्टा के मोरंग का अवैध खनन व परिवहन करने के मामले में खनिज अधिकारी की तहरीर पर तीन लोगों कल्लू व अदिल अहमद पुत्रगण वली मोहम्मद, मोहम्मद यक़ीन पुत्र मोहम्मद मोईन निवासी कोट सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। खनिज अधिकारी राज रंजन ने बताया कि लगातार खदानो का निरीक्षण किया जा रहा है।
8 लाख का लगा जुर्माना, बीस लाख अवैध परिवहन से वसूला
गुरवल खदान में 725 घनमीटर अवैध खनन पाए जाने पर पट्टेधारक सोमेश भारद्वाज पुत्र ओमप्रकाश भारद्वाज को शर्तो के उल्लंघन पर नोटिस जारी की गई है। खदान पर लगभग आठ लाख का जुर्माना लगाया गया है। नियम विरुद्ध कार्य करने पर खनिज नियमावली के अनुसार पट्टेधारक फर्म पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अवैध खनन व परिवहन के एक अन्य मामले में कोट निवासी तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीती रात बहुआ से गाजीपुर रूट पर लगभग दो दर्जन ओवरलोड़ वाहनो पर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए लगभग बीस लाख का जुर्माना लगाया गया है। अढ़ावल में स्थित तीनो खदानो में छापेमारी की गई जहां अढ़ावल तीन नम्बर खदान के पट्टेधारक से जलधारा में खनन करने का जुर्माना 5 लाख तत्काल जमा कराने के लिए निर्देशित किया है।