फतेहपुर : सेल्समैन से मारपीट करने पर चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद/फतेहपुर । कस्बे में स्थित भांग की दुकान में घुस कर पैसे के लेन देन को लेकर सेल्स मैन के साथ गाली गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिये जाने पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना व गाँव गाजीपुर निवासी अंकित यादव ने बताया कि वह कस्बा जहानाबाद में भांग के ठेका में सेल्समैन है रविवार को शाम साढ़े सात बजे वह दुकान पर बैठा था कि इसी बीच गुड्डू, निहाल, अनुज, वली मोहम्मद निवासी जहानाबाद आये और पैसे के लेनदेन को लेकर गाली गलौज करने लगे।

मना करने पर दुकान में घुस कर मारपीट करने लगे शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कस्बा इंचार्ज प्रशांत कटियार ने बताया कि चार लोगों के विरुद्ध गाली गलौज मारपीट व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें