दैनिक भास्कर ब्यूरो
चौडगरा, फतेहपुर । थाना क्षेत्र के परसदेपुर गांव निवासी पदमकान्त पासवान की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। बता दें कि 6 जून को डीजे में हुए विवाद को लेकर परसदेपुर में डीजे संचालक पदमकान्त पासवान तथा श्याम सुन्दर अवस्थी के बीच जमकर मारपीट हुई थी। श्याम सुंदर अवस्थी के भतीजे की बारात कानपुर नगर गई थी। पदमकांत डीजे लेकर बारात में गया था। वहीं पर बारातियो और डीजे संचालक के बीच विवाद हुआ था।
गांव में बारात पहुंचने पर श्याम सुंदर अवस्थी व डीजे संचालक पदमकान्त के बीच फिर से विवाद हुआ और मारपीट हुई। पदमकान्त की रिपोर्ट थाने में दर्ज न हो पाने के कारण उसने शिकायती पत्र देकर 156 ( 3 ) के तहत न्यायालय से गुहार लगाई थी।
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने श्यामसुन्दर अवस्थी, अनीता अवस्थी, रामसजीवन अवस्थी, शुभम अवस्थी, शिवकृष्ण शुक्ल तथा अवधेश शुक्ला के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मारपीट, गाली गलौज, बलवा, एससी एसटी आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।