फतेहपुर : सात लोगो के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

चौडगरा, फतेहपुर । मलवां थाना के ग्राम अमौरा निवासी किरन देवी पत्नी सरवन ने लिखित तहरीर देकर पति सहित ससुराल पक्ष के सात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।

बता दें कि किरन देवी की शादी फरवरी 2018 में सरवन पुत्र राजाराम निवासी ग्राम मखदुमपुर थाना गाजीपुर के साथ हुई थी। विवाह में किरन देवी के परिजनों ने अपनी क्षमतानुसार दान, दहेज , उपहार , गृहस्थी का सामान तथा नकदी जेवरात सहित करीब तीन लाख रुपए खर्च किए थे। शादी के बाद से ही  पति और रुपए का मांग करने के साथ उसे मारने पीटने लगा। किरन देवी ने यह भी आरोप लगाया है कि उसका पति ग्रामीणों व दूर दराज के लोगों को घर में बुलाकर शराब पिलाता है। पत्नी के द्वारा विरोध करने पर उन्हीं पियक्कड़ों के सामने मारपीट करता है।

महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी पति सरवन पुत्र राजाराम, रामपति पत्नी राजाराम, चेतराम, सीताराम, उदय, सावित्री उर्फ सुशीला पत्नी चेतराम  निवासीगण मखदुमपुर थाना गाजीपुर तथा मोनू पुत्र अज्ञात निवासी गम्हरी थाना गाजीपुर के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता अधिनियम की धारा 498–ए, 323, 504 व 506 तथा दहेज प्रतिषेध की धारा 3 व 4 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक