फतेहपुर : दस उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज

भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद/फतेहपुर । विद्युत विभाग द्वारा बिजली बकायेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बिजली चोरी करने के आरोप में अवर अभियंता द्वारा दस लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। शनिवार को कस्बा के काजीटोला मोहल्ले में विद्युत उप केंद्र जहानाबाद के अवर अभियंता सुरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ बिजली बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे दस लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि बिजली बकायेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कस्बे के 10 उपभोक्ताओं द्वारा बिजली की चोरी करते पाए जाने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है । टीम में प्रमेंद्र कुमार, अवधेश कुमार, राम लखन सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक