फतेहपुर : नवविवाहिता की मौत के मामले में छह पर एफआईआर दर्ज

भास्कर ब्यूरो

चौडगरा, फतेहपुर । औंग थाना क्षेत्र के ग्राम बेरीनारी रामघाट में नवविवाहिता की मौत के मामले में मृतका के पिता ने पति सहित छः लोगों के विरुद्ध उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है ।

ज्ञात हो कि दो माह पूर्व उक्त गांव निवासी केशनपाल निषाद के लड़के करन का विवाह आनन्दपाल निषाद की पुत्री रिंकी निवासी मवई धाम क्षेत्र बगहा हनुमान गढ़ी थाना चांदपुर के साथ हुआ था। लड़की के पिता आनन्दपाल ने बताया कि शादी के बाद से ही पूरे परिवार ने दहेज की प्रत्यक्ष मांग करते थे जिस पर लड़की के भविष्य को देखते हुए मांग पूरी करने का आश्वासन भी दिया गया। दहेज को लेकर बेटी को मारा पीटा जाता था जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

मृतका के पिता ने तहरीर देकर पति करन, ससुर केशनपाल, सास सुनीता, दादा परमेश्वर , दादी ननबुद्दी तथा देवर अर्जुन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। परिवार के सभी लोग फरार हैं। पुलिस ने मृतका के पति करन को हिरासत में ले लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक