दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र के रतीपुर मजरे रामपुर थरियांव में रविवार को नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। परिजनों का आरोप है कि ससुरालीजनो ने हत्या कर शव को फंदे में टांग दिया था। मृतका के भाई दयाराम सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्यारोपित पति को छोड़ दिया है और स्थानीय पुलिस मुकदमा पंजीकृत नहीं कर रही है।
पुलिस सुलह का दबाव बना रही है। मंगलवार को दिवंगत उत्तरा देवी के पिता अमर सिंह लोधी ने पति हिम्मत सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या की तहरीर दी है। पुलिस के मुकदमा न दर्ज करने पर मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और अंतिम संस्कार न करने पर अड़े रहे।
काफी जद्दोजद के बाद आखिर फजीहत से बचने के स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।उसके बाद शव का अंतिम संस्कार पुलिस की निगरानी में किया गया। मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया था जिन्हे छोड़ दिया है।अब पुलिस आरोपितों को बचाने में जुटी हुई है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज दिया है। गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।