फतेहपुर : दो घरों में लगी आग, 7 मवेशियों की जिंदा जलकर मौत

भास्कर ब्यूरो

बिंदकी, फतेहपुर । अज्ञात कारण से दो घरों में आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस बड़ी घटना में 7 मवेशियों की जिंदा जलकर मौत हो गई वह आग बुझाने में एक वृद्ध झुलस गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों ने आग को बुझाना प्रारंभ किया सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची।

एक वृद्ध झुलसा, अस्पताल में भर्ती

फायर ब्रिगेड तथा ग्रामीणों ने मिलकर आग को पूरी तरह से बुझाया तब तक 15000 नगद व सामान सहित लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई। बता दें कि कोतवाली क्षेत्र की जनता गांव में बुधवार की सुबह करीब 10:30 बजे अज्ञात कारण से रामराज रैदास तथा उसके भाई प्रकाश रैदास के घर में आग लग गई।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

लाखों की संपत्ति जलकर खाक

आगजनी की घटना में रामराज की एक भैंस की जिंदा जलकर मौत हो गई इसी आग की घटना में रामराज के भाई प्रकाश की पांच बकरियां तथा एक बछिया भी जिंदा जलकर खाक हो गई। कुल 7 मवेशियों की जिंदा जलकर मौत हो गई वही आग बुझाने के प्रयास में रामराज के पिता हीरालाल उम्र 70 वर्ष भी मामूली रूप से झुलस गए जिनको पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आग लगने की इस घटना में जनता गांव की रूप रानी देवी पत्नी स्वर्गीय रामधीन के उपले भी जल गए आग की घटना होने पर हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ लग गई ग्रामीणों ने मिलकर आग को बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची सैकड़ों ग्रामीणों तथा फायर ब्रिगेड ने मिलकर आग को बुझाया।

तब तक 15000 नगद तथा अन्य सामान सहित लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई आग लगने की घटना की जानकारी होने पर लेखपाल भान सिंह तथा उनके साथ रणवीर सिंह यादव भी मौके पर पहुंचे और आग लगने की घटना से हुए नुकसान का आकलन किया। इस मामले में लेखपाल भान सिंह ने कहा पीड़ित लोगों को जल्द ही मुआवजा दिलाने का काम किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें