
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । खागा किशनपुर थाना क्षेत्र के रायपुर भसरौल मजरे मिहवापुर गाँव मे मामूली विवादों के चलते एक युवक ने पड़ोसी के ऊपर तमंचे से फायर झोंक दिया। फलस्वरूप युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार थाना व पहाड़पुर चौकी क्षेत्र के रायपुर भसरौल मजरे मिहवापुर गाँव मे देर शाम मिश्री लाल पुत्र रामबरन निषाद का उसके पड़ोसी व परिवारिक नीरज पुत्र भोल्ली से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। विवाद इस कदर बढ़ा की दोनों एक दूसरे के साथ गालीगलौज व हाथापाई में उतर आए। अचानक नीरज पुत्र भोल्ली ने तमंचा निकालकर मिश्री के ऊपर फायर झोंक दिया।फलस्वरूप मिश्री गम्भीर रूप से घायल होकर घटना स्थल पर ही गिरकर तड़पने लगा। आरोपित नीरज तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गया।
युवक गम्भीर रूप से घायल
घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना घायल मिश्री लाल के स्वजनों को दी। सूचना पाकर स्वजन आनन फानन इलाज के लिए हरदो अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने घायल की नाजुक हालत को देकर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जहां समाचार लिखे जाने तक घायल की हालत लगातार नाजुक बनी रही। घायल के स्वजनों ने पुलिस को आरोपित नीरज पुत्र भोल्ली के खिलाफ लिखित तहरीर देकर घायल की गोली मारकर हत्या करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घायल के स्वजनों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ नामजद मुकद्दमा दर्ज कर फरार आरोपित की तलाश व घटना की जांच में जुट गई है। हालांकि दोनों के बीच किस बात को लेकर वाद विवाद शुरू हुआ।
इस बात का कोई सही कारण स्पष्ट नही हो पाया है जबकि ग्रामीणों के बीच दोनों के बीच आरोपित नीरज की एक पारिवारिक महिला की फोटो घायल मिश्री लाल द्वारा उसको दिखा आपत्तिजनक टीका टिप्पणी करने को लेकर वाद विवाद शुरू होने व उक्त महिला के घायल मिश्री लाल से अंतरंग सम्बन्ध होने की चर्चा भी रह रह कर उठती रही। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच के पहले कुछ भी बोलने से साफ इंकार किया है। मामले के बावत किशनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी शाही से बात की गई तो उन्होंने कहा कि घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया है। घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही घटना की सही वजह स्पष्ट हो पाएगी।