फतेहपुर । हथगांव थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर बाकर निवासी सैकड़ो ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। लोगो का कहना है कि गांव की एक शातिर महिला है जो कई लोगों को अपने जाल में फंसा चुकी है। उसने कई लोगों के खिलाफ दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराकर लाखों की ठगी करती है। बता दें कि हथगांव थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर बाकर निवासी ज्ञान सिंह, विनोद कुमार, राजू, राम अवतार, छोटेलाल, अर्जुन सिंह, बाबूलाल, दयाराम, प्रियंका सिंह, अशोक कुमार, कमलेश सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने प्रधान की अगुवाई में जिलाधिकारी से मिलकर गुहार लगाई कि उनके गांव की एक महिला ने कई लोगों को दुष्कर्म के आरोप में फर्जी तरीके से फंसा रखा है और फिर उनसे रुपए ऐंठ कर समझौता कर लेती है।
शातिर महिला के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीण
लोगो ने बताया कि शातिर महिला ने गांव के ही तोताराम लोधी, नितिन लोधी, पिंकेश लोधी, निलेश लोधी, उमेश लोधी को धारा 376 डी गैंगरेप के मामले में फर्जी व मनगढ़ंत तथ्यों के आधार पर फंसा दिया है जबकि वह सभी सीधे-साधे व्यक्ति हैं जिनकी छवि गांव में अच्छी है उक्त मामले में गलत तथ्यों के आधार पर एफआईआर पंजीकृत कराई गई है जिसमें कोई सत्यता नहीं है। लोगों ने गुहार लगाई कि ऐसी स्थिति में जांच करवाकर झूठी प्रथम सूचना रिपोर्ट समाप्त किया जाना नितांत आवश्यक है। लोगों ने बताया कि उक्त महिला ने ऐसे आरोप कई लोगो पर लगाये फिर उनसे रुपया लेकर समझौता कर लिया।