फतेहपुर : नवजात की हत्या मामले में पांच लोग हुए नामजद, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । नवजात शिशु की हत्या कर शव गायब कर देने के आरोप में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दंपति समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सदर कोतवाली क्षेत्र के कौडेरवा निवासी जगदेव प्रसाद ने एफआईआर में बताया कि उसकी बहु राज नंदनी के एक बच्चा हुआ था।

वही जिसकी गाँव के बाबूलाल उनकी पत्नी रामा देवी, भाई राम भवन, मान सिंह अपने साथी विजय पाल निवासी बस्तापुर के सहयोग हत्या कर दी और शव को गायब कर दिया। मामले की शिकायत पुलिस से की। कोई सुनवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है। कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट