फ़तेहपुर : कालाबाजारी करने के उद्देश्य से गोदाम में रखी सरकारी राशन की 176 बोरी सीज

भास्कर ब्यूरो

फ़तेहपुर । मलवा कस्बे में सोमवार को देर रात एक व्यापारी के घर में भारी मात्रा में सरकारी खाद्यान पकड़ा गया है। गल्ला व्यपारी के यहां भारी मात्रा में सरकारी गेहूं, चावल, चीनी व कैरोसिन मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर घर के अंदर 176 सरकारी बोरियों में भरा गेहूं चावल मिला। मौके पर क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार बिंदकी ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर जांच की। टीम पहुंचने पर ताला बंद करके आरोपी ठेकेदार फरार हो गया। पुलिस व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ताला तोड़कर बरामद राशन को जप्त कर लिया गया है।

आरोपी ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बता दें कि मलवा कस्बा निवासी सुधीर अग्निहोत्री गल्ला कारोबारी है। मुखबिर की सूचना व जिलाधिकारी के आदेश पर रात में तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने घर में छापा मारा जहां मौके पर 101 बोरी गेहूं, 75 बोरी चावल, 2 बोरी चीनी व लगभग 250 लीटर कैरोसिन बरामद हुआ है। नायब तहसीलदार बिंदकी रवि कुमार प्रजापति, एआरओ आसाराम पाल और पूर्ति निरीक्षक सिद्धांत भूषण, तहसीलदार सर्वेश सिंह गौर, एएमओ पवन दत्त आर्य की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन घर मे ताला बंद कर आरोपी फरार हो गया।

मजिस्ट्रेट व पुलिस की मौजूदगी में घर का ताला तोड़ा गया जंहा भारी मात्रा में सरकारी बोरियों में राशन लगा हुआ मिला। हालांकि जिस घर से सरकारी राशन बरामद हुआ है वह राजेश अग्निहोत्री पुत्र नंद किशोर अग्निहोत्री का है जो अलीगढ़ में नौकरी करता है। इस घर का उपयोग राजेश का सगा भाई सुधीर अग्निहोत्री करता है जो गल्ला व्यापार का काम करता है। जप्त राशन को ट्रैक्टर में लोड करवाकर एफसीआई गोदाम मलवां में भेजवाया गया। मौके पर मौजूद छापेमारी टीम ने बताया एसडीएम बिंदकी के आदेश पर घर मे छापा मारा गया है।

मुखबिर से सूचना मिली थी की सुधीर अग्निहोत्री द्वारा भारी मात्रा में सरकारी बोरियों में पैक राशन रखा गया है। टीम ने मौके से बरामद राशन व केरोसिन को सील कर मलवां विपणन केंद्र के मार्केटिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार को सौंप दिया गया, आगे की कार्यवाई की जाएंगी। ग्रामीणों में चर्चा रही कि एफसीआई गोदाम में बैठकर सुधीर अग्निहोत्री व्यापारी व दलाली का काम भी करता है और यह भी सुनने को मिला कि किसी दूसरे जगह दूसरे के नाम कोटा ले रखा है लेकिन खाद्यान्न अपने घर मे रखता है।

हालांकि यह जांच का विषय है कि यह सरकारी बोरियों में पैक राशन कहाँ से आया है। मलाई मार रहे कोटेदारों द्वारा लिया गया या फिर एफसीआई गोदाम से निकाला गया। इस बाबत एसडीएम बिंदकी अवधेश निगम ने बताया कि बरामद राशन को जप्तकर एफसीआई गोदाम मलवां में रखा गया हैं। आरोपी सुधीर अग्निहोत्री के खिलाफ 3/7 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले