भास्कर ब्यूरो
फ़तेहपुर । जनपद में गुरुवार शाम लगभग 5 बजे दो दिवसीय दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का सपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ सपाइयों व कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनसे वार्तालाप किया। उन्होंने एक जनसभा संबोधित कर लोगों से आने वाले लोकसभा चुनाव में सपा का साथ देने के लिए अपील की। इस दौरान उनका माफिया प्रेम भी देखने को मिला ! उन्होंने 1992 से गैंगेस्टर जिला बदर रज़ा मोहम्मद उर्फ हाजी रज़ा को चेयरमैन बताया और कहा कि ये आपका चेयरमैन है हाजी रजा, उसको झूठा फंसाया गया। जिला बदर करा दिया गया। जिलाधिकारी से न्याय मांगे या आपसे ! जबकि रजा मोहम्मद उर्फ हाजी रजा कभी स्वयं चेयरमैन नहीं रहा। कोतवाली में दो दशक से हिस्ट्रीशीटर के बोर्ड में रज़ा मोहम्मद पुत्र मोबीन का नाम लिखा है। पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा हाजी रज़ा को चेयरमैन कहे जाने पर कई लोग तरह तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। लोगो का कहना है कि इतने जिम्मेदार ब्यक्तित्व से ऐसी बयानबाजी की उम्मीद नहीं थी। बता दें कि वर्तमान में नगरपालिका के चेयरमैन समाजवादी पार्टी के राजकुमार मौर्य हैं जबकि इससे पूर्व नज़ाकत खातून रही हैं।
आपको बता दें कि गुरुवार शाम को फतेहपुर के सर्किट हाउस पहुचे सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव देर रात तक सपाइयों के घर घर जाकर मिले और लोक जागरण अभियान में जुट जाने के निर्देश दिए। सपा सुप्रीमो के चाचा शिवपाल यादव उनके आने से एक दिन पूर्व बुधवार की रात को ही शहर पहुंच गए थे। उन्होंने लोक जागरण अभियान को लेकर पार्टी जनों से सम्पर्क किया और तैयारियों को अंतिम रूप देकर अगले पड़ाव रायबरेली के लिए रवाना हो गए। वरिष्ठ सपाइयों व कार्यकर्ताओं से मिलने और उत्साह भरकर उन्हें जगाने के अभियान के क्रम में अखिलेश यादव ने सबसे पहले पूर्व सांसद अशोक पटेल के आवास पहुंच कर उनसे मुलाक़ात की। इसके बाद नगर पालिका चेयरमैन राजकुमार मौर्य, पूर्व विधायक वीरन यादव, पूर्व मंत्री स्वर्गीय अचल सिंह के आवास पहुंच उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। इसी क्रम में सदर विधायक चंद्रप्रकाश लोधी सहित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नज़ाकत खातून के घर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना।
शुक्रवार को एमआईसी ग्राउंड में कार्यक्रम को संबोधित कर अखिलेश मीडिया से मुख़ातिब हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री के इशारे पर उन्हें और कार्यकर्ताओ को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा जगह जगह अवरोध पैदा करने की निंदा की। उन्होंने कहा कि उनकी लोक जागरण यात्रा तथा लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओ को यात्रा में शामिल होने से रोकने के लिए सरकार ने सड़को पर सांड भेज दिए हैं, कहा कि इस यात्रा के दौरान उनकी गाड़ी भी कई जगह सांडो से टकराते बची है। एक सवाल के ज़वाब में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पत्रकारों की आवाज दबाने के लिए एक सर्कुलर जारी किया गया है। सरकार और प्रशासन के खिलाफ़ सच्चाई लिखे जाने पर यह सरकार पत्रकारों को भी जेल में डालेगी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, मंज़र यार, विपिन यादव, पूर्व सांसद अशोक पटेल सहित सैकड़ों सपाई मौजूद रहे।
– गैंगेस्टर हाज़ी रज़ा को मौजूदा चेयरमैन कहकर फंसे अखिलेश !
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मीडिया के सामने जिला बदर हिस्ट्रीशीटर व 1992 से गैंगेस्टर हाज़ी रज़ा को चेयरमैन बताते हुए पुलिस द्वारा फ़र्ज़ी फ़साये जाने की बात कही। सपा के टिकट पर चुनाव जीते वर्तमान चेयरमैन राजकुमार मौर्य को भूल कर हाज़ी रज़ा (जो कभी चेयरमैन नहीं रहे )को चेयरमैन बताने से अखिलेश यादव के माफिया से मोहब्बत कहकर चटखारे लिए जा रहे हैं। गौरतलब हो कि हाज़ी रजा पर अधिकांश मुकदमे बसपा और सपा सरकार के समय ही दर्ज़ हुए हैं। 1992 से लेकर 2023 तक कुल 21 मुकदमो की लंबी लिस्ट है। जिसके खिलाफ पहला मुकदमा 1992 में दर्ज हुआ फिर गैंगेस्टर लगा। इसके बाद मुकदमो की एक लंबी लिस्ट होने के बावजूद कभी जेल नही गया। बीते कुछ वर्षों में हाजी रज़ा उर्फ रज़ा मोहम्मद के खिलाफ दोबारा गैंगेस्टर लगा और वह जेल गया। जिसके बाद उसकी संपत्ति की कुर्की भी जिला प्रशासन द्वारा की गई। वर्तमान में हाजी रजा को जिला बदर किया गया है।
– लोक रथ में नज़र आया जिला बदर अपराधी रज़ा मोहम्मद
सपा सुप्रीमो की लोक रथ यात्रा पर फतेहपुर प्रशासन द्वारा जिला बदर किया गया कुख्यात हाज़ी रज़ा मोहम्मद भी नजऱ आया। सपा सुप्रीमो के साथ लोक जागरण रथ में देखकर आम लोगों में भाजपा सरकार की माफियाओं के प्रति सख़्ती के दावो और समाजवादी पार्टी के माफिया प्रेम पर सवाल खड़े हो रहे हैं !