फतेहपुर : मारपीट में घायल पूर्व प्रधान की इलाज के दौरान मौत

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

बिंदकी, फतेहपुर । दो दिन पहले नाली में पटिया रखने के विवाद दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल पूर्व प्रधान तथा भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही भाजपा जिला अध्यक्ष सहित कई नेता अंतिम विदाई में पहुंचे। 

आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रारी खुर्द गांव में रविवार को नाली में पटिया रखने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले थे, जिसमें एक पक्ष से पूर्व प्रधान तथा भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामलाल उम्र 55 वर्ष के अलावा अमन उम्र 18 वर्ष पुत्र रामशंकर, चंदा देवी उम्र 53 वर्ष पत्नी रामलाल तथा पंकज उम्र 40 पर पुत्र रामलाल घायल हो गए थे। वहीं दूसरे पक्ष से रामनारायण उम्र 58 वर्ष, संजय उम्र 33 वर्ष पुत्र रामनारायण तथा ललिता देवी उम्र 29 वर्ष पत्नी संजय घायल हो गए थे जिसमें सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया था। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे के विरुद्ध कोतवाली में प्राथमिकी  दर्ज कराई थी।

उधर गंभीर रूप से घायल रामलाल तथा उनके पुत्र पंकज को प्राथमिक प्राथमिक उपचार के दौरान हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया था जिसमें रामलाल की हालत अति गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल से हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया था। मंगलवार को सुबह 4 बजे रामलाल की मौत हो गई। मौत के बाद कानपुर में ही पोस्टमार्टम करवाया गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा के जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल, पूर्व मंत्री तथा वर्तमान विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने मृतक पार्टी पदाधिकारी के घर पहुंचकर उनके परिवार को आश्वासन दिया कि घटना को अंजाम देने वालो के खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें