दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । मुखबिर की सटीक सूचना पर उपनिरीक्षक अरुण कुमार यादव ने हमराही सिपाहियों के साथ गौवध निवारण अधिनियम के तहत फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त लल्लन बेग उर्फ वसीम वर्ष पुत्र अजीज बेग उम्र 65 वर्ष को गिरफ्तार किया है। एसआई अरुण यादव ने बताया कि वारंटी लम्बे समय से फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इसी क्रम में बिन्दकी कस्बा इंचार्ज विपिन कुमार यादव ने वारन्टी अभियुक्त दुर्गाशंकर पुत्र कामता प्रसाद निवासी बिन्दकी दक्षिणी बाजार ललौली कस्बा व कोतवाली बिन्दकी को गिरफ्तार किया है जो स्थानीय कोतवाली से दहेज हत्या मामले में वांछित था। इसी प्रकार औंग थाना उपनिरीक्षक राजेश कुमार पाठक ने अपने हमराहियों के साथ मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर एक नफ़र वारन्टी व वांछित अभियुक्त छोटेलाल पुत्र नगेला निवासी ग्राम बडाहार थाना औंग को गिरफ्तार किया है। जो कि स्थानीय थाने से आबकारी अधिनियम के तहत वांछित था।
जाफरगंज थाने के उपनिरीक्षक राकेश कुमार ने अपने हमराहियों के साथ मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना पर दबिश देकर वांछित अभियुक्त व शातिर अपराधी गंगा सागर पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम मंसूरपुर थाना जाफरगंज को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस टीम ने एक देशी तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।