दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । गश्त के दौरान हथगाँव थाना उपनिरीक्षक विद्या प्रकाश सिंह ने मुख़बिर की दी गई सूचना पर अपने हमराहियों के साथ एक वांछित अभियुक्त शब्बीर कुरैसी पुत्र सद्दीक निवासी ग्राम दरियापुर थाना हथगाँव को गिरफ्तार किया है जिसके पास से टीम ने 04 अदद देशी बम बरामद किया है। इसी क्रम में किशनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी शाही ने अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर बस चालक रज्जन की हत्या के वांछित अभियुक्त रामलखन त्रिवेदी उर्फ तेज प्रकाश पुत्र छोटन त्रिवेदी निवासी सिलमी गढ़वा थाना किशनपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त स्थानीय थाने से बीते दो दिनों पूर्व की गई एक प्राइवेट बस चालक की हत्या के मामले में वांछित चल रहा था।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम ने आलाकत्ल 02 अदद लाठी, डण्डा, व हत्या की वारदात को अंजाम देते समय खून से सने हुए कपड़े भी बरामद किया है। इसी क्रम में खखरेरू थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने अपने हमराहियों के साथ रात्रि गस्त के दौरान एक वांछित अभियुक्त व हिस्ट्रीशीटर रामभवन धोबी पुत्र महादेव निवासी आलमपुर गेरिया को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से पुलिस टीम ने एक देशी तमंचा मय दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया है जो स्थानीय थाने से गुंडा ऐक्ट समेत रंगदारी वसूलने आर्म्स एक्ट के लगभग एक दर्जन मामलों में पहले से वांछित था। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।