दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रो में सड़क हादसों में दर्दनाक मौत हो गई जबकि आधा दर्जन के करीब लोग घायल हो गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खजुरियापर गांव निवासी शिव प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र चुन्नू के घर महमान आये हुए थे। वह बाइक पर सवार होकर प्रेमनगर चौकी चौराहा मेहमानों के लिए नास्ते का सामान लेने आया था। तभी बिंदकी सुमेरपुर मजरे जनता गांव निवासी मुन्नू का 35 वर्षीय पुत्र ज्ञानेंद्र पाल आ गया। वह अपनी बहन के यहां राखी बधवाने थाना क्षेत्र के इदरीसपुर गांव जा रहा था। दोनों बाइको की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी तरह ललौली थाना क्षेत्र के करौंहा गांव निवासी स्व. सल्दु का 55 वर्षीय पुत्र नंद किशोर बकरी चराकर घर वापस आ रहा था। तभी गांव के समीप रोड से गुज़रे ट्रक ने उसको कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज ट्रक को हिरासत में ले लिया।
इसी तरह ललौली थाना क्षेत्र के बनरसी गांव निवासी मौजीलाल का 27 वर्षीय पुत्र पंकज पाल अपनी माँ प्रेम देवी को रक्षाबंधन के पर्व पर छोड़ने कमरापुर बिन्दकी गया था। माँ को छोड़कर वापस आपने घर जाते समय शहबाजपुर गाँव के समीप अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चालक पंकज गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानियों ने सरकारी एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने जाँच के उपरांत घायल पंकज को मृत घोषित कर दिया। इसी तरह मलवां थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर ट्रेलर के सामने अचानक आवारा जानवर आ जाने पर उसको बचाने के प्रयास में ट्रेलर और ट्रक की भिड़ंत हो गई।
बता दें कि राजस्थान जिला जलाटाक थाना लाम्बारी सिंह के डोकरिया गाँव निवासी प्रहलाद का 24 वर्षीय पुत्र राकेश ट्रेलर चालक है वह राजस्थान से उड़ीसा ट्रेलर में समान लोड कर जा रहा था। तभी मलवां थाना क्षेत्र के एनएच 2 पर अचानक रोड पार कर रहे आवारा जानवर को बचाने के प्रयास में ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई। जिससे ट्रेलर चालक राकेश घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानियों ने सरकारी एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
इसी तरह चांदपुर थाना क्षेत्र के देवमई चांदपुर के समीप ऑटो और ओमनी की भिड़ंत में ऑटो सवार तीन लोग घायल हो गए। बता दें कि औंग थाना क्षेत्र के आशापुर गांव निवासी सत्यनारायण का 37 वर्षीय पुत्र दिलीप और चाँदपुर थानां क्षेत्र के मिर्जापुर गाँव निवासी राम विशाल का 18 वर्षीय पुत्र ज्ञानेंद्र व विशाल की 38 वर्षीय पत्नी नीलम ऑटो पर सवार होकर आशापुर से मिर्जापुर जा रहे थे। जब उनका ऑटो देवमई चाँदपुर के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रही ओमनी से ऑटो की भिड़ंत हो गई।
ओमनी और ऑटो की भिड़ंत में ऑटो सवार दिलीप, नीलम और ज्ञानेंद्र घायल हो गए। घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।