फतेहपुर – धोखाधड़ी कर हड़पे रुपये, सदमे में आकर महिला ने की आत्महत्या

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । झांसा देकर एक युवक ने महिला से रुपये हड़प लिए। रुपये वापस न मिलने से क्षुब्ध महिला ने आत्महत्या कर ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने युवक के खिलाफ रुपये हड़पने और महिला को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप का मुकदमा दर्ज किया है। औंग थाना क्षेत्र के बसावनपुर गांव निवासी दिलीप सिंह परिवार के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के तांबेश्वर नगर इलाके में रहते हैं।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

करीब छह माह पहले उनकी पत्नी अनुराधा देवी ने आत्महत्या की थी। दिलीप सिंह का आरोप है ‌कि उसके घर ललौली थाना क्षेत्र के महना गांव निवासी शिवप्रताप सिंह का आना-जाना था। पत्नी को झांसा देकर शिवप्रताप ने दो लाख 51 हजार रुपये लिए थे। शिवप्रताप ने एक चेक भी रुपयों की भरकर दी थी। कुछ दिन बाद शिवप्रताप ने रुपये नहीं लौटाए। तभी पत्नी ने बैंक में चेक लगाई। चेक बाउंस हो गई।

इसी सदमे में पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी। मृतका के पति ने आरोपित के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी। नतीजतन मृतका के पीड़ित पति ने न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई

अदालत ने पुलिस को आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए थे। जिसके अनुपालन में पुलिस आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। मामले के बावत कोतवाल अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें