फतेहपुर : निशुल्क मेडिकल कैंप व विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

भास्कर ब्यूरो

अमौली/फतेहपुर । अमौली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सिकंदरपुर में निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगाकर चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर मरीजों को दवाये वितरित की गई। निशुल्क मेडिकल कैंप के साथ कन्या भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। मेडिकल कैंप में कुशल चिकित्सकों डॉ अजय निषाद, डॉ शानदार नकवी, डॉ सुनील, डा मनीष, डॉ अमन, डॉ बिजयशंकर, डॉ नितिन, बिशेष सिंह, आतिफ नकवी, डॉ केशव निषाद, अनिकेत, अरूण, डॉ मनोज निगम, रामबाबू के द्वारा सैकड़ों मरीजों को चिकित्सकीय परीक्षण के बाद दवाओं का वितरण किया गया।

वहीं हवन पूजन के साथ विशाल भंडारे का शुभारंभ किया गया जिसमें सैकड़ों कन्याओं का पूजन कर भोजन ग्रहण कराया गया। इस दौरान कन्याओं को आयोजक सुमित्रा देवी एवं शिवनन्दन निषाद के द्वारा दक्षिणा दी गई। इसके बाद ग्रामवासियों के साथ सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीणो एवं संत समुदाय ने विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर संत महात्माओं के द्वारा भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। इस दौरान संजय अग्निहोत्री, अमित निषाद, अमित वर्मा, संजय निषाद सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय ग्रामवासी उपस्थिति रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट