फतेहपुर : सोशल मीडिया में छाई है मनीष और सारस की दोस्ती

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अमेठी में आरिफ और सारस की जोड़ी पूरे देश मे चर्चा का विषय बन गई थी। पहले आरिफ की इंसानियत और बाद में दोनो की जोड़ी पर राजनीतिक जुड़ाव ने मामले को सोशल मीडिया की सुर्खियां बना दिया था। फतेहपुर में भी ऐसी जोड़ी इस समय चर्चा का विषय बनी है। बता दें कि फतेहपुर जनपद के ग्राम भारतपुर निवासी मनीष यादव को गुरुवार के दिन एक घायल सारस मिला था जिसको वह घर लेकर गए थे जिसके इलाज के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। अब इन दोनों के दोस्ती के वीडियो वायरल होने के बाद इस दोस्ती पर भी वन विभाग की नजर लग गई।

घायल सारस की मनीष ने बचाई थी जान

थरियांव थाना क्षेत्र के भारतपुर गांव निवासी मनीष यादव पेशे से पत्रकार हैं। बताया जा रहा है कि मनीष यादव बीते गुरुवार को अपने खेत की तरफ घूमने गए थे जहां एक सारस को कुत्ते नोच रहे थे जिसका पैर टूट चुका था सारस चलने फिरने में असमर्थ था। मनीष ने कुत्तों से सारस की जान बचाई और सारस को उठाकर घर ले आए फिर डॉक्टर को बुलाकर सारस का इलाज कराया। उस दिन से मनीष सुबह शाम चोटिल पैर में मरहम व पट्टी अपने हाथ से लगे। शनिवार तक मनीष और सारस की गहरी दोस्ती हो गई।

दोनों के दोस्ती और साथ खेलने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। फिर क्या था ठीक अमेठी के आरिफ और सारस की दोस्ती की तरह फतेहपुर में मनीष और सारस की दोस्ती पर भी वन विभाग की नजर लग गई, जहां शनिवार की शाम वन विभाग के अधिकारियों ने मनीष को फोनकर सारस लेने की बात कही है। हालांकि मनीष यादव ने बताया कि जो इंसानियत का धर्म था वह निभाया है। तड़पते हुए सारस को दवा कराकर ठीक कराया है। अब वन विभाग स्वतंत्र है अगर लेने आएंगे तो दे दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले