फतेहपुर : बंद ढाबे में संचालित हो रही जुए की फड़, पुलिस का छापा 9 जुआरी गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

फतेहपुर । ललौली थाने की पुलिस ने बांदा टांडा हाईवे के बंद पड़े ढाबे में लम्बे अरसे से संचालित जुएं की फड़ को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से जुआ खेल रहे नौ युवकों गिरफ्तार किया है। बता दें कि एसपी उदय शंकर सिंह ने बीते दिनों जुआ, सट्टा के संचालन में मिलीभगत पाए जाने पर पांच पुलिसकर्मियों की निलंबन सहित चार को लाइन हाजिर किया था जिससे पुलिस महकमें हड़कंप मचा हुआ है। कार्रवाई के बाद से पुलिस जुआ, सट्टा व गांजा बिक्री पर सख्त है और कार्रवाई कर रही है।

ललौली क्षेत्र का बांदा टांडा हाईवे जुआड़ियों के लिए सुरक्षित स्थान बना हुआ है। यहां पर ढकोली, खटौली, बहुआ से लेकर दतौली तक जगह-जगह पर जुएं की फड़ें संचालित होती हैं। दबाव होने पर यदा कदा पुलिस कार्रवाई कर बड़े जुएं को पकड़कर, मामले को मिनिमाइज कर जुआड़ियों को मुचलके में छोड़ देती है जिससे जुआड़ियों पर कानून का भय न के बराबर है।

रविवार के दिन ललौली थाने की दतौली चौकी अंतर्गत बांदा टांडा हाईवे स्थित बंद पड़े जेके ढाबा पर जुएं की फड संचालन की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर जुआ खेल रहे अद्भुत मिश्रा, राजेश सिंह, राम बहादुर सिंह, रफीक, अतीक, पंकज श्रीवास्तव, शिवचंद्र शुक्ला, संजय सहित कई युवकों को पकड़कर दो बाइक बरामद की हैं।

फड़ से गिरफ्तारी के बाद जुआ संचालक को बचाने की जुगत देर रात तक जारी रही। इस बाबत दतौली चौकी प्रभारी अभिषेक कुमार यादव ने बताया कि पकड़े गए लोगों की थाने ले जाकर तलाशी ली जा रही है, आगे की कार्यवाई पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर की जाएगी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें