दैनिक भास्कर ब्यूरो
जहानाबाद, फतेहपुर । सात दिवसीय श्री गणेश महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को गणेश विसर्जन यात्रा निकाली गई जिसमें भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारों के साथ रिन्द नदी तट पर गणपति की मूर्ति का विसर्जन किया गया।
रविवार को श्री राम जानकीधाम राम तलाई मंदिर नवयुवक जनजागरण मंच के तत्वाधान में चल रहे श्री गणेश महोत्सव का समापन हुआ। सुबह 11 बजे जयकारों के साथ गणेश विसर्जन यात्रा निकाली गई जो थाना मोड़, चौक, बाकरगंज, लालूगंज होती हुई तेजा नगर रिन्द नदी तट पर पहुंची जहां पूजन अर्चन के बाद मूर्ति का विसर्जन किया गया। रास्ते में जगह-जगह युवाओं द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
विसर्जन यात्रा में कस्बे वासियों ने जमकर फूल गुलाल उड़ाया और जयकारों के बीच गणपति बप्पा की विदाई की। जगह जगह युवाओं द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर लल्लू ओमर, राजा अग्निहोत्री, दीपू ओमर, शुभम ओमर, पप्पू शुक्ला, लोकेंद्र पटेल, सौरभ ओमर, सर्वेश सहित तमाम भक्त मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस बल सहित बिंदकी सर्किल का फोर्स मौजूद रहा।