दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । खागा विजयीपुर विकास खण्ड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में सुमार गढ़ा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान व पँचायत सेकेट्री के ऊपर ग्रामीणों ने आवास योजना में धाँधली समेत विकास निधि के निज उपयोग समेत गबन का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ग्रामीणों ने डीएम व सीडीओ समेत मुख्यमंत्री को लिखित शिकायती पत्र भेजकर पूरे प्रकरण की जांच करवा आरोपित ग्राम प्रधान व पँचायत सेक्रेट्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। जिन्होंने एडीओ पंचायत समेत विकास खण्ड के जिम्मेदार अधिकारी की भूमिका पर भी सन्दिग्धता जाहिर करते हुए आरोपित ग्राम प्रधान व पँचायत सेकेट्री के खिलाफ की गई ।
पूर्व की शिकायतों जिनमे हैण्ड पम्प रिबोर के नाम पर फर्जी तरीके से धन निकासी, आवास योजना में धांधली, फर्जी तरीके से मनरेगा जॉब कार्ड जारी कर गलत ढंग से भुगतान कराया जाना शामिल थी। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर भी आरोपित ग्राम प्रधान व पँचायत सेकेट्री के खिलाफ कोई कार्यवाही न करने व मामले पर लीपापोती करने का आरोप लगाया है।
मामले के बावत सीडीओ सूरज पटेल ने कहा कि पूरे मामले की जांच करवा दोषी पाए जाने पर आरोपित ग्राम प्रधान व पँचायत सेकेट्री के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच के दौरान यदि शिकायत की अनदेखी और कार्यवाही न करने की बात सामने आती है तो जिम्मेदार विकास खण्ड अधिकारियों की जवाबदेही तय कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।