फ़तेहपुर : गोकसी का भण्डाफोड़, दो कुंतल गोमांस सहित चार गोकस गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

खागा/फ़तेहपुर । गश्त के दौरान हथगांव थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक संजीव पाण्डेय ने अपने हमराहियों के साथ मुख़बिर की सटीक सूचना पर थाना क्षेत्र के रायपुर मुआरी गाँव मे दबिश देकर पँचायत भवन के पीछे लम्बे अर्से से संचालित किए जा रहे गोकसी के अड्डे का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस टीम ने मौके से चार गोकशों व तश्करो मो० इकरार, अजमेरी पुत्र मो० इदरीश उर्फ अबीब, मो०रियाज पुत्र मो० जमील निवासीगण रायपुर मुआरी व मो० शादाब पुत्र सरवर निवासी ग्राम पट्टीशाह थाना हथगांव को गोकसी करते समय रँगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने गिरफ्तारी स्थल से दो कुंतल गोमांस समेत गोवंश के अवशेष मय आलाकत्ल बरामद किया है।

बरामद गोमांस को पुलिस ने पास में ही गड्ढा खोदवाकर दफन करवा दिया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

बकौल पुलिस गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्त पेशेवर शातिर अपराधी व गोकस हैं। जो कि लम्बे अर्से से संगठित होकर गोकसी व तश्करी का कार्य करते थे। अभियुक्तो में रियाज के खिलाफ स्थानीय थाने में कई संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

खबरें और भी हैं...