फतेहपुर : पराली जलाने पर सरकारी सुविधाएं होगी बंद, एसडीएम हुए सख्त

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

बिंदकी, फतेहपुर। उपजिलाधिकारी ने पराली जलाने लोगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और अर्थदंड के साथ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। पंडित सोहनलाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बुधवार को कृषि विभाग फतेहपुर द्वारा आयोजित पराली नहीं जलाएंगे, प्रदूषण को भगाएंगे के अभियान के तहत कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उपजिलाधिकारी अनिल यादव ने कहा कि क्षेत्र मे कहीं भी कभी भी पराली जलाने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।

उन्होंने उपस्थित लेखपाल तथा अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लोग गांव में किसानों के साथ बैठक करें और उन्हें उक्त संबंध में जागरूक करें। कहा कि पराली जलाने से वायु प्रदूषण फैलता है, जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारी फैलती है इसलिए पराली को कतई न जलाया जाए। चाहे वह गन्ना के छिलके ही क्यों न हो।

इस अवसर पर उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी ओ.पी. रावत ने कहा कि जिन किसानों के पास अधिक पराली है वह जलाने के बजाय निशुल्क गौशाला भेजने का काम करें, ताकि वहां पर मौजूद गाय व अन्य मवेशी चारे के साथ पराली खा सके। उन्होंने कहा कि जो भी किसान पराली जलाते पाया गया तो उसको सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सहायता व लाभ बंद कर दिए जाएंगे।

इस मौके पर नायब तहसीलदार सुरेश गौतम, कानूनगो अजय मिश्रा, लेखपाल भान सिंह, अजीत उमराव, राजेश उमराव, अभय सिंह पटेल, कुलदीप पटेल, सुजीत यादव तथा रणवीर सिंह यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें