फतेहपुर : सेवानिवृत्त होने पर खागा सीओ को दी गई भव्य विदाई

भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर । गुरुवार को कोतवाली परिसर में खागा सर्किल में तैनात सीओ गया दत्त मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर उनकी भब्य विदाई समारोह का आयोजन कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश साही की अध्यक्षता में किया गया। जिन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत सीओ गया दत्त मिश्रा को फूलों की माला व प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी साही ने सेवा निवृत्त होने वाले सीओ गया दत्त मिश्रा के मित्रवत स्वभाव की सराहना करते हुए कहा कि मेरा दुर्भाग्य है कि मुझे आपके निर्देशन व सानिध्य में बहुत कम दिन ही काम करने का मौका मिला।

पुलिस अधिकारियोंए व्यापारियोंए पत्रकारों ने उनके कार्यकाल को बताया सराहनीय

ये मैं नहीं लोग कहते हैं कि आपके जैसा मित्रवत ब्यवहारए कुशल कर्तब्य परायण निडर अधिकारी विरले ही मिल पाते हैं। मेरा विश्वास है कि आपके सानिध्य में काम करते हुए किसी मातहत को राजनैतिक दबाव जैसे कुत्सित प्रयासों का सामना हरगिज नहीं करना पड़ा होगा। वहीं कस्बा इन्चार्ज राजीव कुमार सिंह ने कहा कि आपके सानिध्य में काम करने का एक अलग ही आनन्द है।

आपके साथ काम करते हुए मुझे कभी भी किसी प्रकार का तनाव महसूस नहीं हुआ। इसी के साथ साथ बारी बारी से विदाई समारोह में मौजूद सभी पत्रकारों व ब्यापारिक संगठनों के अध्यक्षों ने भी सेवा निवृत्त होने वाले सीओ गया दत्त मिश्रा के तारीफों के पुल बाँधते हुए उन्हें मित्रवत मृदुभाषी व कर्तब्य परायणता निडरता का द्योतक करार दिया। तत्पश्चात समारोह में मौजूद सभी कोतवाली में तैनात कर्मियों के साथ ब्यापारी व पत्रकार बन्धुओ ने भी सेवा निवृत्त सीओ मिश्रा को फूलों की माला व अंग वस्त्र पहनाने के साथ ही प्रतीक चिन्ह भेंट किये।

सीओ गया दत्त मिश्रा ने भी भावुक होते हुए समारोह में उपस्थित सभी लोगो को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगो ने कानून पुलिसिंग व शांति ब्यवस्था को बनाए रखने में जो मेरा हमेशा अतुलनीय सहयोग दिया व मुझे जीवन पर्यंत याद रहेगा। खागा सर्किल क्षेत्र में रहते हुए आप लोगो ने मुझे इतना प्यार दिया कि मुझे कभी भी अपने स्वजनों की याद नहीं आई। मुझे मेरे घर जैसा प्यार व सगे सम्बन्धियों जैसा सम्मान दिया।

समारोह में मौजूद सभी लोगो ने अश्रुपूरित आँखों से सेवा निवृत्त सीओ श्री मिश्रा को उनके स्वस्थ्य जीवन की कामना करते हुए विदाई दी। स्वयं कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश साही उनको पुलिस जीप में बैठाकर जीप चलाते हुए उनके आवास तक छोड़ के आये। इस दौरान भी नगरीय जनता जनार्दन का एक लम्बा काफिला उनकी गाड़ी के पीछे पीछे उनके आवास तक पहुंचा।

इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश साहीए एस आई राजीव कुमार सिंहए एस आई प्रवीण सिंहए एस आई अखिलेश यादवए राजेन्द्र यादव हेड कांस्टेबल अरविंद सिंहए राम कुमार परासरए ऋषि रंजन मिश्रा समेत समस्त कोतवाली महिला व पुरुष स्टाफ कर्मी नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंहए नगरीय ब्यापारी पत्रकार गण व क्षेत्रीय प्रबुद्ध जीवी व समाजसेवी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें