फतेहपुर : किराना व्यापारियों ने लगाई व्यापारिक सुरक्षा की गुहार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर । किशनपुर कस्बे के किराना ब्यापारियों ने ब्यापार मण्डल मिश्र गुट के नगर अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा से मिलकर ब्यापारिक सुरक्षा की गुहार लगाई है। ब्यापारियों ने संगठन के नगर अध्यक्ष श्री मिश्रा से कहा कि पिछली बार होली के दौरान कस्बे में हुए दो गाँव के बीच जातीय सँघर्ष और उसके ठीक बाद मरका नाव हादसे के बाद ब्यापार ठप होने से ब्यापारियों की कमर टूट गई थी। इस बार ऐसा न होने पाए। ब्यापारियों ने अध्यक्ष श्री मिश्रा से कहा कि हमारे ब्यापारिक सुरक्षा की बागडोर आपके हाथ है।

ब्यापारियों ने दादों नवनिर्मित यमुना पुल से ओवरलोड भारी वाहनों की आवाजाही में अंकुश लगवाए जाने की मांग भी की। श्री मिश्र ने ब्यापारियों की विपदा को सुन उनकी हर सम्भव मदद करने व उनकी ब्यापारिक सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं। किसी भी सूरत पर ब्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर किराना एशोशिएसन के नगर अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल, गल्ला मंडी दुर्गा प्रसाद अग्रहरी, नीलू गुप्ता, दुर्गा सिंह, विष्णु जायसवाल, लल्लू अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, विनोद गुप्ता, राजेश गुप्ता, राहुल अग्रवाल, रवि गुप्ता समेत लगभग एक सैकड़ा नगरीय ब्यापारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...