फतेहपुर: महिला के लिए देवदूत बना जीआरपी का जवान

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । रेलवे स्टेशन पर जीआरपी का जवान महिला यात्री के लिए देवदूत साबित हुआ है। चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रही महिला यात्री का अचानक पैर फिसल गया। इससे पहले की महिला यात्री ट्रेन के नीचे गिर जाती वहां पास खड़े जीआरपी के जवान ने अपनी जान जोखिम में डालकर महिला की जान बचा ली। जीआरपी के जवान की जांबाजी का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सूर्यकांत प्रभारी निरीक्षक जीआरपी ने बताया कि फतेहपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर मंगलवार की दोपहर 3:43 बजे जम्मूतवी एक्सप्रेस रुकी थी। सभी यात्री ट्रेन में चढ़ गए थे जब ट्रेन चलने लगी तो तभी महिला यात्री अमीना खातून ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन उसके हाथ में बैग था, जिससे उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह फिसलकर गिर गई। इससे पहले की महिला ट्रेन के नीचे चली जाती वहां पास खड़े प्राइवेट ड्रेस में जीआरपी के जवान हरेंद्र ने अपनी जान की परवाह किए बगैर महिला की जान बचा ली, जिसके बाद महिला को दूसरी ट्रेन से प्रयागराज के लिए रवाना किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट