दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
फ़तेहपुर । गुरुवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की सैकड़ों महिलाओ ने संगठन की जिलाध्यक्ष हेमलता पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया। संगठन की कार्यकर्ता व पदाधिकारी महिलाओं ने जिला प्रशासन पर भ्रष्टाचार नीतियों को बढ़ावा देने समेत रिश्वत खोरी के गम्भीर आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। जिन्होंने महिला उत्पीड़न के प्रति भी खूब भड़ास निकाली। इसके उपरांत संगठन कार्यकर्ता महिलाओं ने अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में जिलाधिकारी इंदुमती को सम्बोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
जिसमे असोथर ब्लॉक की अढावल की राशन दुकान आवंटन में नियमो की अनदेखी कर दुकान का आवंटन नियम विरुद्ध तरीके से ग्राम पंचायत में करने की बजाय छोटे से मजरे में किया जाना और उसको निरस्त करवा दुकान का आवंटन अढ़ावल गांव में ही कराये जाने, बहुआ विकास खण्ड के सुजानपुर गांव में घरों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन वायर को हटवाए जाने, जिन्दपुर टोल प्लाजा की अवैध वसूली को बंद कराया जाना, नहरों में निरंतर पानी छोड़ किसानों को फसल सिंचाई के दौरान होने वाली समस्याओं से निजात दिलाए जाने, गोशालाओं में मवेशियों के संरक्षण संवर्धन की समुचित ब्यवस्था कराया जाना, थानों में महिलाओं समेत आवाम की समस्याओं का समय से निस्तारण किया जाना.
बहुआ समेत जिले की सभी खस्ता हाल सड़को का पुनर्निर्माण कराया जाना आदि मांगे शामिल रहीं। अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने जिलाधिकारी इंदुमती से सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण कराये जाने की मांग की। अन्यथा की दशा में बड़े जन आंदोलन की चेतावनी करने समेत आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए भी चेताया। इस अवसर पर अध्यक्ष हेमलता पटेल, सरला सिंह, नीलम, प्रभा, सुनीता, रन्नो, रंजना, सुमन, अनीता, कमला, शोभा, राजरानी, गोमती, संयोगिता, मधु, रेखा, सुधा, विमला समेत सैकड़ो संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ता महिलाएं मौजूद रहीं।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X