फतेहपुर : प्राथमिक विद्यालय से गायब रहते गुरुजी, शिक्षा की आस में राह तकते छात्र

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अमौली शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है लेकिन शिक्षा विभाग के अध्यापक लापरवाही करने से बाज नही आ रहे हैं। ड्यूटी में समय से न पहुँच कर नदारद रहते है। ऐसा ही एक मामला अमौली विकास खण्ड के निरखी गाँव का सामने आया है जहाँ के प्राथमिक विद्यालय में तीन शिक्षक बच्चों के पढाई के लिए विभाग से नियुक्त किये गये हैं लेकिन यहाँ तैनात शिक्षक समय पर न आकर ड्यूटी से नदारद रहते हैं।

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा जांचकर होगी कार्रवाई

प्राथमिक विद्यालय निरखी का रियलिटी चेक किया गया तो विद्यालय खुलने के समय के बाद सुबह 8 बजकर 10 मिनट तक नही खुला। जबकि अधिक गर्मी के कारण शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालय का समय बदलकर सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक कर दिया था। उपस्थित शिक्षको से जब समय से न आने का कारण पूछा गया तो वह स्पष्ट जवाब नही दे सके। मामले के बावत कार्यवाहक खण्ड शिक्षा अधिकारी देवमई प्रवीण शुक्ला ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षको के खिलाफ़ कार्यवाही की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें