दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
किशनपुर, फतेहपुर । जिले में अध्यापकों के ड्यूटी के दौरान सोने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं जिसकी फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद भी विभागीय अधिकारी कार्यवाही करने के बजाय बचाव में लगें है।
बता दें कि बीते दिनों क्षेत्र के परवेजपुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात अध्यापक हेमंत कुमार पाल ड्यूटी के दौरान सोते हुए नज़र आये थे जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए थे। जांच के नाम पर लापरवाह अध्यापक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तक सीमित रखा गया है।
जिससे शिक्षा विभाग में सुधार के वजाय मनमानी शुरू हो गई और तीन दिन बीतने के बाद एक और अध्यापक का ड्यूटी के दौरान सोते हुए फोटो वायरल हो गई। इस बार क्षेत्र के घरवासीपुर में बने जूनियर हाईस्कूल में तैनात अध्यापक अविनाश सिंह ड्यूटी के दौरान बच्चों को पढ़ाने के बजाय सोते हुए कैमरे में कैद हो गए। हालांकि वायरल फोटो की पुष्टि दैनिक भास्कर अखबार नहीं करता।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X