फ़तेहपुर : अलग अलग मामलो में आधा दर्जन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

फ़तेहपुर। राधानगर थाने के उपनिरीक्षक अजीत सिंह ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर एक अभियुक्त बुद्धराज लोहार पुत्र रामदास निवासी रमवा को गिरफ्तार किया है। जो कि दफा 25 मामले में वांछित था। असोथर थाने के उपनिरीक्षक देवी दयाल वर्मा ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना पर अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ एक वारन्टी अभियुक्त प्रेमबाबू पुत्र अंगपाल लोधी निवासी ग्राम मीरापुर मजरे सेमरी पोस्ट टीकर थाना असोथर को गिरफ्तार किया है जो कि स्थानीय थाने से दहेज प्रतिशेष अधिनियम के एक मामले में वांछित था।

हुसैनगंज थाने के उपनिरीक्षक बाल मुकुन्द शुक्ल ने गस्ती के दौरान मुख़बिर की सटीक सूचना पर एक वारन्टी अभियुक्त मुन्नू सिंह पुत्र स्व० कमल सिंह निवासी ग्राम रमवाँ थाना राधानगर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त स्थानीय थाने से आबकारी अधिनियम के तहत वांछित था।

इसी प्रकार जाफरगंज थाने के उपनिरीक्षक सुमित नारायण तिवारी ने अपने हमराहियों के साथ एक वांछित अभियुक्त रामनरेश पुत्र स्व० रामबिहारी निवासी ग्राम शिवपुरी पोस्ट देवरी बूजर्ग थाना जाफरगंज को गिरफ्तार किया है जो कि स्थानीय थाने से नाबालिग से दुराचार मामले में वांछित था।

गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक