फतेहपुर : नेताओं और अफसरों की बुद्धि शुद्धि के लिए किया हवन पूजन

फतेहपुर । विजयीपुर से गाजीपुर कस्बा तक 34 किलोमीटर सड़क का निर्माण न शुरू होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को जगह-जगह पर अफसरों की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन किया। विजयीपुर ब्लाक के बरैची तथा हसवा ब्लाक के अकबरपुर बंडवा गांव स्थित छंगा बाबा कुटी परिसर में हुए हवन-पूजन के कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रमुख सत्याग्रही बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के अध्यक्ष प्रवीण पांडेय तथा धर्मेंद्र दीक्षित ने कहा कि सत्याग्रहियाें की शांति को सरकार के अधिकारी कमजोरी समझने की गलती कर रहे हैं। सत्याग्रह समाप्त कराने के लिए अधिकारियों ने जिस प्रकार झूठ बोला था, उससे लोगों में और भी अधिक रोष फैला है।

अधिकारियों की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन करते हुए ग्रामीणों ने इनके सुखी जीवन की प्रार्थना की। कामता प्रसाद, मनोज पाल, सुमेर बाबू, प्राणेश अग्निहोत्री, बूदी द्विवेदी, प्रदीप दीक्षित, रामबाबू तिवारी, रावेंद्र सिंह भदौरिया, रामप्रसाद विश्वकर्मा, आदि रहे। बरैची गांव में ग्रामीणों ने ब्रह्मदेव बाबा के स्थान पर हवन किया।

यहां पर प्रमुख रूप से प्राणेश अग्निहोत्री के साथ में अमरनाथ शर्मा, उमेशचंद्र शुक्ला, राजेश दुबे, भोले द्विवेदी, राकेश तिवारी, अरविंद सिंह, रामराखन सिंह, नरेश सिंह, पप्पू दुबे आदि रहे। प्रवीण पांडेय ने बताया कि मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग लखनऊ द्वारा अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण फतेहपुर को आरटीआई का जवाब देने के निर्देशित किया है। महीने भर से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अधिकारियों ने उन्हें सड़क निर्माण में हुए खर्च के बारे में जानकारी नहीं दी। 

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें