दैनिक भास्कर ब्यूरो
बकेवर, फतेहपुर । विकासखंड देवमई में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्राम प्रधानों ने धरना प्रदर्शन किया। भ्रष्टाचार बंद करो, खंड विकास अधिकारी होश में आओ, खण्ड विकास अधिकारी मुर्दाबाद जैसे नारे लगते रहे। धरने में बैठे प्रधानों की प्रमुख मांग यह थी कि उनका भुगतान कराया जाए। कई बार खंड विकास अधिकारी सुषमा देवी से अनुरोध करने के बाद भी भुगतान नहीं कराया जा रहा है जिसको लेकर प्रधानों में असंतोष व्याप्त है।
धरने में बैठे ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष रघुवंश सिंह ने बताया कि ग्राम सभा में जो कार्य कराए गए हैं उनका भुगतान खंड विकास अधिकारी की लापरवाही व भ्रष्टाचारी रवैया की वजह से नहीं हो पा रहा है जिससे विकास कार्य बाधित हैं। उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी से कई बार वार्ता की जा चुकी है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ जिससे मजबूर होकर प्रधानों को धरना व प्रदर्शन करना पड़ा। प्रधान संघ अध्यक्ष के अनुसार सरकार द्वारा बजट भेजा जा चुका है किंतु खंड विकास अधिकारी के अड़ियल रवैया के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है।
ग्राम प्रधानों को आक्रोशित देखकर पूर्व ब्लाक प्रमुख जगदीश सिंह पटेल ने आकर सभी प्रधानों को बुलाकर खंड विकास अधिकारी से वार्ता कराई और शीघ्र ही भुगतान कराए जाने का आश्वासन दिया। तब ग्राम प्रधानों का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस बाबत खंड विकास अधिकारी सुषमा देवी ने कहा कि सर्वर न चलने की वजह से भुगतान नहीं हो पाया है जैसे सर्वर चालू होगा भुगतान कर दिया जाएगा। भ्रष्टाचार जैसी कोई बात नहीं है।
इस दौरान प्रधान संघ के अध्यक्ष रघुवंश सिंह, पूर्व प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रकाश सिंह उर्फ कल्लू सिंह, ग्राम प्रधान किशनपुर चंद्रशेखर निषाद, ग्राम प्रधान मिर्जापुर उमाकांत कुशवाहा, सरांय लंगर ग्राम प्रधान बृजेंद्र, खदरा ग्राम प्रधान अखिलेश कुशवाहा, दुबेपुर प्रधान मंजूषा पाल, पधारा प्रधान सुनील, महमूदपुर प्रधान प्रतिनिधि अजय चक्रवर्ती, गंचौली बुजुर्ग प्रधान प्रतिनिधि सौरभ पांडे, खरौली प्रधान प्रतिनिधि पिंटू सिंह, सरांय बकेवर प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार, भैसौली प्रधान पुत्र अमजद खान आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे।