फतेहपुर : स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर बिना ड्यूटी के पा रहे वेतन, इलाज की आस में भटकते मरीज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अमौली, आम आदमी को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने गांवो में उप स्वास्थ्य केंद्र तो खोले, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के ही कर्मचारी सरकार की मंसा को पलीता लगा रहे हैं। उप स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात डॉक्टर व कर्मी नियमित रूप से ड्यूटी करने के बजाय घर बैठे वेतन उठा रहे हैं। जो कि अधिकांश समय ड्यूटी से नदारद रहते हैं। मामूल हो कि अमौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 21 उप स्वास्थ्य केंद्र खोले गए है जिनमे मरीजों के इलाज के लिए सीएचओ, एएनएम कर्मियों की तैनाती की गई है। लेकिन एएनएम एवं सीएचओ की मनमानी के चलते उप स्वास्थ्य केन्दो में अधिकतर ताला लटका रहता है।

लापरवाह सीएचओ पर नहीं रही विभाग की नकेल

भास्कर पड़ताल में स्वास्थ्य उपकेन्द्र आजमपुर गढ़वा, मकरन्दपुर, औरा निस्फी में ताला लटकता रहा। मरीज इलाज के लिए इधर उधर भटकते रहे। इन उपकेंद्रों में जाँच कराने आयी गर्भवती महिलाओं को बगैर जांच के ही बैरंग वापस लौटना पड़ा। क्षेत्र के लोगो ने कहा कि इन उप स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मी नियमित रूप से ड्यूटी देने की बजाय महीने में कुछ दिन ही आते हैं। अधिकांश समय स्वास्थ्य केंद्र बन्द ही रहते हैं। इस बावत उपमुख्य चिकित्साधिकारी इश्तेयाक अहमद ने कहा कि सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें